Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: एनसीसी सर्टिफिकेट पाकर खिले कैडेट्स के चेहरे, बढ़ाया गौरव

एमएलके महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी कैडेट्स को बी व ए सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। सर्टिफिकेट पाकर कैडेट्स के चेहरे खिल उठे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
बलरामपुर: एनसीसी सर्टिफिकेट पाकर खिले कैडेट्स के चेहरे, बढ़ाया गौरव

Balrampur: बलरामपुर एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर सभागार में सोमवार को महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों के लिए B सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। B सर्टिफिकेट परीक्षा में महाविद्यालय के 32 कैडेटों में से 23 को A ग्रेड व 09 को B ग्रेड प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, समारोह का शुभारंभ 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल व महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने किया।

कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कर्नल पटवाल ने कहा कि स्‍कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स एनसीसी से जुड़कर अपने व्‍यक्तित्‍व का बेहतर तरीके से विकास कर सकते हैं। एनसीसी से जुड़कर हम पर्सनॉलिटी डेवपमेंट, लीडरशिप जैसी स्किल्स सीखते हैं। इसके बाद कई सरकारी नौकरियों में अच्छी-खासी छूट भी मिलती है. ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने वाले युवाओं को एनसीसी में दाखिला जरूर लेना चाहिए।

प्राचार्य श्री पाण्डेय ने कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एनसीसी सर्टिफिकेट कोर्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, चरित्र, अनुशासन, और देशप्रेम की भावना को विकसित करना है। इसके साथ ही, यह युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है और उन्हें विभिन्न नागरिक और रक्षा सेवाओं के लिए तैयार करता है।

समारोह का संचालन करते हुए महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एन सी सी का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व, सौहार्द, साहस की भावना, एक धर्मनिरपेक्ष मानसिकता का विकास करना और युवाओं को निस्वार्थता, उचित अनुशासन सिखाना है। साथ ही, यह बच्चों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने या अपना करियर चुनने के दौरान उन्हें आश्वस्त करने का काम करता है।

समारोह में 23 कैडेटों का A व 09 को B ग्रेड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सूबेदार नंद सिंह,हवलदार कमलेश यादव व लक्ष्मण राणा सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

Exit mobile version