जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुल चौराहे पर 15 जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट और डकैती की घटना में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। नाराज अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव का एक दिन बहिष्कार किया।

पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश
Balrampur: नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुल चौराहे पर 15 जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट और डकैती की घटना में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस की कथित ढुलमुल कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने पहले बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव का एक दिन बहिष्कार किया, लेकिन इसके बाद भी गिरफ्तारी न होने से गुस्सा और भड़क उठा।
सोमवार की दोपहर सैकड़ों अधिवक्ता दीवानी न्यायालय परिसर से जुलूस की शक्ल में निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में नामजद समेत अज्ञात आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, आंदोलन थमेगा नहीं।
अधिवक्ता अजय बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस गंभीर धाराओं में चालान करने की बजाय आरोपियों को धारा 151 के तहत चालान कर छोड़ने की तैयारी में है। इसी मंशा को लेकर अधिवक्ता समुदाय में भारी रोष है। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई से बच रही है और प्रभावशाली लोगों के दबाव में काम कर रही है।
बलरामपुर में वाहन चालकों को सिखाए सड़क सुरक्षा के गुर, कई वाहनों के कटे चालान
अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि भारी दबाव के बाद पुलिस ने कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, उनमें चालान करने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पा रही। उन्होंने सीधे तौर पर जिले के कप्तान पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
वहीं, अधिवक्ता कमलेश्वर सिंह ने घटना का पूरा विवरण देते हुए बताया कि 15 जनवरी 2026 की रात अधिवक्ता सूर्य प्रकाश अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से एक मित्र के घर रात्रि भोज में जा रहे थे। बड़े पुल चौराहे के पास मजार के समीप नशे की हालत में खड़े अराजक तत्वों ने रास्ता देने को लेकर विवाद शुरू कर दिया, गाली-गलौज की और गाड़ी से खींचकर उतार लिया। देखते ही देखते 10–15 लोग लाठी-डंडों के साथ टूट पड़े और बुरी तरह मारपीट की।
बलरामपुर के शिवनाथ गोस्वामी बने अग्निवीर, भारतीय नौसेना में चयन से कॉलेज में खुशी
अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर छोड़ दिया और अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है, न ही चालान। प्रदर्शनकारियों ने एसपी को हटाने की मांग करते हुए साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, अधिवक्ता समाज चुप नहीं बैठेगा और आंदोलन लगातार जारी रहेगा।