Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News: शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के कई मुकदमे हैं दर्ज

बलरामपुर पुलिस ने अलग-अलग चोरी के मुकदमों से सम्बन्धित शातिर चोर को बुधवार को गिरफ्तार किया।
Balrampur News: शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के कई मुकदमे हैं दर्ज

बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने अलग-अलग चोरी के मुकदमों से सम्बन्धित शातिर चोर को बुधवार को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने दी उन्होंने बताया कि 16 मार्च 2025 को डॉ सुनील कुमार शुक्ला, एसिटेंट प्रोफेसर एमएलके महाविद्यालय ने तहरीर की अज्ञात लोगों ने मनोविज्ञान विभाग का ताला तोड़कर अलमारी तोड़कर पांच अदद संवेदन मापक यंत्र चुरा लिया है। सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

बुधवार को कोतवाली नगर की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूरज कनौजिया पुत्र बुधई निवासी गैंजहवा को पूरबटोला मोहल्ले की तरफ जाने वाले लिंक मार्ग से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल, पांच संवेदन मापक यंत्र बरामद किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से 3260 रुपए भी बरामद किए।

वितरण होने वाले मोबाइल फोन के चोरी के फिराक में थे अभियुक्त

सूरज ने बताया कि उसने अपने भाई सोनू के साथ मिलकर एमएलके महाविद्यालय में मोबाइल फोन की चोरी करने गया था। क्योंकि हमलोगो को यह सुनने मे आया था कि डिग्री कालेज मे पढने वाले बच्चो को वितरण किये जाने हेतु काफी मोबाइल फोन रखे हैं। मौके पर मोबाइल फोन हम लोगो को नही मिला तो यह सामान डिग्री कालेज से चोरी कर लिये थे।

कई और बड़ी चोरी की घटना को दे चुके हैं अंजाम

एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया  कि 23 दिसंबर 2024 को भलुहिया सेखुईकला मे ई-रिक्शा की दुकान से  सूरज ने अपने भाई सोनू के साथ के मिलकर दुकान का ताला तोड़कर करीब 74000 रुपये नकद चोरी कर लिया था। सूरज ने बताया कि उसी रुपयों में से  3260 रुपये गोंडा जिले में बंद अपने भाई के जमानत के लिए रखा था।

मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ के दौरान अभियुक्त सूरज ने बताया कि पकड़ी गई मोटरसाइकिल उसने भाई सोनू के साथ मिलकर दिनांक 28 अप्रैल 2025 को अयोध्या कचेहरी के पास से चोरी किया था। वाहन का वास्तविक पहचान मिटाने के लिये वाहन पर लगे हुए नम्बर प्लेट को निकालकर फेंक दिया तथा फर्जी नम्बर प्लेट खुरच कर लगा दिया था।

पूरब टोला पूर्वी मोहल्ले में 13 अप्रैल को ही सूरज ने अपने भाई सोनू के साथ मिलकर किराने की दुकान से ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकद व सिगरेट एवं गुटखा आदि चोरी किया था।

सूरज ने पुलिस को बताया कि चोरी किये गये नकद एक लाख रुपये तथा सिगरेट व गुटखा आदि उसने अपनी ससुराल जोकि पड़ोसी देश नेपाल बार्डर के गाँव चनरौटा मे स्थित है वहाँ होली त्योहार मनाने व मौज मस्ती मे खर्च कर दिया है ।

 

 

Exit mobile version