Ballia: यूपी के बलिया जिले के बांसडीह कस्बा क्षेत्र से सटे शाहपुर गांव के रजवारवीर टोले में शुक्रवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साधारण निमंत्रण कार्यक्रम में हुई कहासुनी ने दो पक्षों के बीच भयंकर मारपीट का रूप ले लिया। दोनों ओर से लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
निमंत्रण में शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, रजवारवीर गांव निवासी 21 वर्षीय पंकज वर्मा, 20 वर्षीय कुश वर्मा और 21 वर्षीय लव वर्मा शुक्रवार की रात कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उसी कार्यक्रम में उनके पड़ोसी 22 वर्षीय जितेंद्र तुरहा, 21 वर्षीय दिनेश तुरहा, 25 वर्षीय महेश तुरहा और 23 वर्षीय गणेश तुरहा भी मौजूद थे।
बलिया में चोरों का आतंक! एक महीने में आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना, पुलिस पर उठे सवाल
कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया। हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति शांत करा दी। लेकिन रंजिश वहीं खत्म नहीं हुई।
रात में फिर भड़का विवाद
बताया गया कि दोनों पक्ष रात करीब नौ बजे अपने-अपने घर पहुंचे। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर फिर तीखी बहस शुरू हो गई जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हुए। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी बांसडीह अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सात लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आठवां घायल, कस्बा वार्ड नंबर चार निवासी 21 वर्षीय दीपक पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
रातभर इलाके में तैनात रही पुलिस फोर्स
दोनों पक्षों की आक्रामकता को देखते हुए सीएचसी और रजवारवीर गांव में देर रात तक भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जिला अस्पताल में रेफर किए गए घायलों के साथ भी पुलिस की एक टीम मौजूद रही, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बलिया में दो पक्षों में मारपीट, युवक पर धारदार हथियार से हमला, जख्मी
स्थानीय स्तर पर तनाव
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात नियंत्रण में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश और आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते यह विवाद बढ़ा। वहीं, गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

