बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट जंगल सफारी में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में मृत बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रमुख मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर चिड़ियाघर और सफारी पार्क को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
बर्ड फ्लू से बचाव के लिए विशेष एडवाइजरी
सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियों को पत्र जारी कर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ बी शिवशंकर ने बर्ड फ्लू से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की है।
बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत
बहराइच में तैनात कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र के डीएफओ ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी कर सावधान किया है कि बड़ी संख्या में जंगली पक्षियों की मौत होने पर तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सालय पहुंचकर सूचना दें। रोग के दृष्टिगत तहसील मिहीपुरवा क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय गायघाट,पशु चिकित्सालय मिहीपुरवा एवं पशु चिकित्सालय सुजौली में तैनात पशु चिकित्सकों को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।
बर्ड फ्लू से संबंधित पक्षियों-पशुओं की असामान्य मृत्यु
इस बर्ड फ्लू से संबंधित पक्षियों या पशुओं की असामान्य मृत्यु होने पर तथा किसी भी संभावित घटना की स्थिति में स्थानीय पशु चिकित्सक तत्काल कार्यवाही करते हुए वन विभाग के निकटतम कार्यालय अथवा डीएफओ कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराएं।
एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की नई लहर
दुनिया कोविड-19 को भूल नहीं कि इस बीच बीमारी ने फिर एक बार पैर पसारने लगी है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की नई लहर फैल रही है। इस वायरस की बढ़ोतरी हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में देखा जा रहा है।
Bahraich News: राजस्व निरीक्षक और संग्रह अमीन पर गिरी डीएम की गाज, जानिए क्या है पूरा मामला