Badaun Crime: बदायूं में भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा ज्ञापन, DM को सौंपा

जनपद बदायूं में शुक्रवार को श्री भगवा सेना एवं युवा मंच संगठन की ओर से जिला प्रशासन के समक्ष गंभीर मुद्दों को उठाया गया। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी बदायूं को तीन प्रमुख बिंदुओं पर आधारित एक ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 January 2026, 2:52 PM IST

Badaun: जनपद बदायूं में शुक्रवार को श्री भगवा सेना एवं युवा मंच संगठन की ओर से जिला प्रशासन के समक्ष गंभीर मुद्दों को उठाया गया। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी बदायूं को तीन प्रमुख बिंदुओं पर आधारित एक ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाओं की अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताई गई।

ARTO कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप

ज्ञापन का पहला बिंदु एआरटीओ बदायूं कार्यालय से जुड़ा रहा। संगठन ने आरोप लगाया कि एआरटीओ कार्यालय में दलालों, कमीशनखोरी और रिश्वतखोरी का बोलबाला है। आम जनता से जुड़े कार्य बिना अवैध भुगतान के नहीं किए जा रहे हैं। संगठन ने मांग की कि एआरटीओ कार्यालय में सक्रिय दलालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

Thailand Tragedy: थाईलैंड में बड़ा रेल हादसा, 22 लोगों की मौत, कई घायल; जानिये चलती ट्रेन कैसे गिरी क्रेन?

कादरचौक के आरोग्यम हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप

ज्ञापन के दूसरे बिंदु में कादरचौक स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल को लेकर अत्यंत गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई। संगठन का आरोप है कि अस्पताल में अवैध रूप से सर्जरी और प्रसूति कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही फर्जी व संदिग्ध डिग्रियों के आधार पर अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में नाममात्र के चिकित्सकों को दिखाकर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल

तीसरे बिंदु में संगठन ने बदायूं जनपद के स्वास्थ्य विभाग की समग्र व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। इसमें जिला सरकारी महिला एवं पुरुष अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी, पीएचसी, अवैध पैथालॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड केंद्रों में व्याप्त अव्यवस्थाओं का उल्लेख किया गया। संगठन ने कहा कि इन संस्थानों में नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जांच और सख्त कार्रवाई की मांग

श्री भगवा सेना एवं युवा मंच ने जिलाधिकारी से मांग की कि सभी मामलों की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Encounter In UP: एक बाइक, दो संदिग्ध और अचानक देर रात तड़तड़ाई गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप

प्रशासन ने दिया आश्वासन

जिलाधिकारी बदायूं ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए संगठन को मामलों की जांच कराने और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 14 January 2026, 2:52 PM IST