Site icon Hindi Dynamite News

नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर कारागार में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर, बंदियों को दिलायी गई शपथ

नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देश पर जिला कारागार में आयोजित जागरूकता शिविर में जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को शपथ दिलायी गयी।
Published:
नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर कारागार में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर, बंदियों को दिलायी गई शपथ

बहराइच :  उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। यहां  नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार के निर्देश पर जिला कारागार बहराइच में आयोजित जागरूकता शिविर में जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को नशीली दवाओं व अन्य नशा का सेवन न किये जाने हेतु शपथ दिलायी गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर जिला कारागार बहराइच में आयोजित जागरूकता शिविर में जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को नशीली दवाओं व अन्य नशा का सेवन न किये जाने हेतु शपथ दिलायी गयी।

नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध..

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 1987 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘‘बाधाओं को तोड़नारू सभी के लिए रोकथाम, उपचार और पुर्नप्राप्ति’’ की थीम निर्धारित की गई है।

ड्रग्स तस्करी के वैश्विक नेटवर्क के विरूद्ध कार्यवाही में…

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंचम अपर जनपद न्यायाधीश विराट शिरोमणि ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के उपयोग से होने वाली हानियों से आमजन को जागरूक करना, ड्रग्स तस्करी के वैश्विक नेटवर्क के विरूद्ध कार्यवाही में सहयोग को प्रेरित करना तथा युवाओं और बच्चों को नशे की लत से दूर रखना तथा नशा मुक्ति और पुनर्वास केन्द्रों के लिए समर्थन जुटाना है। श्री शिरोमणि ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन में आयोजित जागरूकता शिविर में प्रशिक्षु आरक्षियों को नशे की रोकथाम की शपथ भी दिलाई गई।

War 2: ‘वॉर 2’ का पोस्टर रिलीज, एक्शन मोड में दिखे लीड कलाकार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

बच्चों को जहर देकर मारने वाली मां बोली- मुझे बेटी का मरा मुंह एक बार दिखा दो, पढ़िए रौंगटे खड़े करने वाली खबर

Samajwadi Party Akhilesh Yadav: इटावा मामले पर अखिलेश यादव का कड़ा प्रहार, दिया ये बड़ा बयान

 

 

 

Exit mobile version