Auraiya: औरैया में तहसील अजीतमल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने आमजन की शिकायतों को सुनकर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का मौके पर समाधान किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस, IGRS पोर्टल और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण आख्या लखनऊ स्तर पर समीक्षा होती है, इसलिए अधिकारी स्वयं संतुष्ट होकर ही पोर्टल पर आख्या अपलोड करें।
प्रमुख शिकायतें और कार्रवाई
– लखन सिंह (पूठा): चकरोड से अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार अजीतमल को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश।
– ग्राम बेरीधनकर-दुर्वासपुर: जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए अधिशासी अभियंता को त्वरित कार्रवाई का आदेश।
-जगदीश चंद्र (राजीबननी): गाटा संख्या 123 व 124 पर अवैध कब्जा और RCC सड़क निर्माण रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी अजीतमल को विधिक कार्रवाई के निर्देश।
-शिवसागर त्रिपाठी (आर्य समाज मंदिर): मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए इंस्पेक्टर अजीतमल को दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई का आदेश।
-सुनीता (पुर्वाडोरी): 11 हजार की हाई टेंशन लाइन सुधार के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को जांच और कार्रवाई के निर्देश।
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस
जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, बचत अधिकारी और मत्स्य अधिकारी को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अन्य निर्देश
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों में आयोजित आकांक्षी शिविरों में अधिकारियों को उपस्थित होकर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने और मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में संतुष्टिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
उपस्थित अधिकारी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी अजीतमल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण से जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़ेगा।