Auraiya Murder Case: सर्राफा कारीगर की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझी, SP ने किया खुलासा

सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई सर्राफा कारीगर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस तेज कार्रवाई से न केवल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, बल्कि पुलिस की कार्यशैली की भी सराहना हुई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 January 2026, 2:06 PM IST

Auraiya: सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई सर्राफा कारीगर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस तेज कार्रवाई से न केवल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, बल्कि पुलिस की कार्यशैली की भी सराहना हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।

लेडीज मार्केट में मिला था खून से लथपथ शव

बुधवार को लेडीज मार्केट स्थित एक कमरे में सर्राफा कारीगर का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। कमरे के अंदर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर छानबीन तेज कर दी।

फतेहपुर हादसा: नेशनल हाईवे पर कोहरे का कहर, रोडवेज बस समेत 10 वाहन भिड़े, मची चीख पुकार

दारू पार्टी में रुपयों को लेकर हुआ विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह आपसी लेनदेन का विवाद था। घटना वाली रात आरोपी और मृतक के बीच दारू पार्टी चल रही थी। इसी दौरान रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर लोहे की छड़ से मृतक के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

साक्ष्य मिटाने की कोशिश, सीसीटीवी का डीबीआर और मोबाइल ले गए

हत्या के बाद आरोपी साक्ष्य मिटाने के इरादे से घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर और मृतक का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस के लिए यह एक अहम चुनौती थी, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच बना ली।

Gold Price Today: सोना-चांदी को लेकर बाजार में हलचल, आज बदली कीमतों की चाल; जानें ताजा रेट

सीसीटीवी फुटेज बना खुलासे की कड़ी

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। लगातार दबिश और सटीक रणनीति के चलते पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी ने किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि टीमवर्क और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।

’10 करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे’, सिंगर बी प्राक को Lawrence Gang की धमकी

व्यापारियों ने किया पुलिस का सम्मान

इस जघन्य हत्याकांड का जल्द खुलासा करने पर सर्राफा व्यापारियों और स्थानीय व्यापार मंडल ने औरैया पुलिस को सम्मानित किया। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की तत्परता से आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 17 January 2026, 2:06 PM IST