Site icon Hindi Dynamite News

15 साल की उम्र में कार्तिक ने कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक, देश में खुशी की लहर

किर्गिस्तान के बिश्केक में एशिया कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बम्हेटा निवासी कार्तिक ने स्वर्ण पदक जीता।
Published:
15 साल की उम्र में कार्तिक ने कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक, देश में खुशी की लहर

गाजियाबाद:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से खबर सामने आई है। यहां  किर्गिस्तान के बिश्केक में एशिया कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बम्हेटा निवासी कार्तिक ने स्वर्ण पदक जीता। अपने शहर गाजियाबाद का नाम रोशन किया

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  गाजियाबाद पहुंचे आज कुश्ती पहलवान कार्तिक का लोगों ने फूल माला पहनकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और आगे की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Rudraprayag Road Accident: रुद्रप्रयाग में सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, भारी चीख-पुकार, पढ़ें पूरा अपडेट

देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल

जानकारी के मुताबिक, कुश्ती खिलाड़ी कार्तिक 2 से 3 घंटे रोजाना प्रेक्टिस किया करते थे अब उनका सपना है कि देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आए और अपने देश और गाजियाबाद का नाम रोशन करेंकोच प्रिंस ने बताया कि कार्तिक ने अंडर-15 आयुवर्ग में 85 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में अपने प्रतिद्वंदी किर्गिस्तान के पहलवान को 11-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

शांतिपुरी में पंचायत चुनाव प्रचार तेज, भाजपा समर्थित जितेन्द्र गौतम ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

कुश्ती अखाड़े में रोज कई घंटों की कड़ी मेहनत

उन्होंने बताया कि कार्तिक बम्हेटा स्टेडियम में बने कुश्ती अखाड़े में रोज कई घंटों की कड़ी मेहनत करते हैं। अब उनका अगला लक्ष्य नवंबर में होने वाली विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतना है।

Sonbhadra: मौत छिपाकर रेफर की तैयारी! महिला की मौत का सच जानकर भड़के परिजन, अस्पताल में जमकर हुई तोड़फोड़

एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पदक जीतने के बाद कार्तिक ने कहा कि इस सफलता में उनके कोच और माता-पिता का विशेष सहयोग रहा। कोच के सही प्रशिक्षण की वजह से ही वह आज एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।पिता योगेंद्र ने बताया कि उन्होंने पदक जीतकर न केवल जिले का बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है।

Exit mobile version