Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा में अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का हुआ ठहराव, व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत

सिसवा बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब मोतिहारी-आनंदविहार अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का बहुप्रतीक्षित ठहराव सिसवा स्टेशन पर सुनिश्चित हुआ। जैसे ही शाम करीब 4:30 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
सिसवा में अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का हुआ ठहराव, व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत

Maharajganj: सिसवा बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब मोतिहारी-आनंदविहार अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का बहुप्रतीक्षित ठहराव सिसवा स्टेशन पर सुनिश्चित हुआ। जैसे ही शाम करीब 4:30 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट संजय चौधरी और तरुण कुमार का जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा नेता और व्यापारियों ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन अत्याधुनिक पुश एंड पुल तकनीक से लैस है, जिससे ट्रेन को रिवर्स करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। साथ ही किराया भी आम यात्रियों के लिए बेहद सुलभ रखा गया है, जिससे गरीब तबके के लोग भी आरामदायक सफर कर सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह ट्रेन 29 जुलाई से सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से चलेगी, जिससे सिसवा क्षेत्र के लोगों को नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा।

सिसवा को व्यापारिक दृष्टिकोण से पहले ही एक विकसित क्षेत्र माना जाता है जहां होलसेल मार्केट और व्यापारिक गतिविधियां काफी सक्रिय हैं। ऐसे में इस ट्रेन का ठहराव यहां के आर्थिक विकास को और गति देगा।

इस अवसर पर यातायात निरीक्षक चंदन लाल, अमित मणि त्रिपाठी, उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री प्रमोद जायसवाल, नगर सभासद जितेंद्र वर्मा, जयप्रकाश भालोटिया, दीपक चौधरी, योगेश जायसवाल, डॉ. महेश सिंह समेत बड़ी संख्या में व्यापारी एवं आमजन मौजूद रहे।

Exit mobile version