महराजगंज में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार देर रात नगर पालिका क्षेत्र में अलाव और रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

देर रात अलाव व रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
Maharajganj: जनपद में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार देर रात नगर पालिका महराजगंज क्षेत्र में अलाव और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर ठंड से बचाव के इंतजामों की हकीकत परखी।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले नगर के विभिन्न निर्धारित प्वाइंट्स पर जल रहे अलावों का निरीक्षण किया। उन्होंने अलाव की स्थिति और नियमितता का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव नियमित, प्रभावी और समय से जलते रहने चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चीउरहा स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय रैन बसेरे में तीन यात्री ठहरे हुए पाए गए। जिलाधिकारी ने वहां ठहरे यात्रियों से सीधे संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली, जिस पर यात्रियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में अलाव, पेयजल, कंबल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं। हालांकि, सीसीटीवी कैमरा अक्रियाशील मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उसे तत्काल दुरुस्त कराने और लगातार क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।
विराट कोहली का कैसा है विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड? जानें कितनी ठोकी है सेंचुरी
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, सुरक्षा और सभी मूलभूत सुविधाएं निरंतर सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान आमजन को ठंड से सुरक्षित रखना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है और शासन की मंशा के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी गंभीरता से लागू की जाएं। किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विराट कोहली का कैसा है विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड? जानें कितनी ठोकी है सेंचुरी
इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा चीउरहा स्थित कान्हा गोशाला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश शेड, भूसा-चोकर, हरा चारा व अन्य पोषक आहार की उपलब्धता की जानकारी ली गई। गोशाला में लगभग 55 कुंतल भूसा, 12 कुंतल चोकर, गुड़ एवं अन्य पोषक आहार उपलब्ध पाया गया तथा अलाव की व्यवस्था भी संतोषजनक रही। अपर जिलाधिकारी ने गोवंश को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर ठंड से बचाव के इंतजामों की लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को समय पर राहत मिल सके।