Video: कड़ाके की ठंड के बीच एक्शन में डीएम, सिसवा कस्बे में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

महराजगंज जनपद में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा पूरी तरह सतर्क नजर आ रहे हैं। मंगलवार की देर रात डीएम ने नगरपालिका सिसवा कस्बे का औचक निरीक्षण किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 January 2026, 9:50 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा पूरी तरह सतर्क नजर आ रहे हैं। मंगलवार की देर रात डीएम  ने नगरपालिका सिसवा कस्बे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाएं जांची और रेलवे स्टेशन पर खुले में सो रहे जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किए।

​रैन बसेरे में सुविधाओं का लिया जायजा

​देर रात अचानक सिसवा पहुंचे जिलाधिकारी सबसे पहले स्थानीय रैन बसेरे में दाखिल हुए। वहां उन्होंने साफ-सफाई, बिस्तर और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। डीएम ने वहां ठहरे हुए लोगों से सीधा संवाद किया और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में किसी भी मुसाफिर या बेसहारा व्यक्ति को बाहर न सोना पड़े और रैन बसेरों में सुविधाओं की कोई कमी न हो।

स्टेशन पर जरूरतमंदों की मदद

​रैन बसेरे के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी सिसवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन परिसर और उसके आसपास भीषण ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों को देख डीएम ने संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से दर्जनों असहाय और गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।

​अलाव जलाने और सुरक्षा के निर्देश

​निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कस्बे के प्रमुख चौराहों पर जल रहे अलाव की स्थिति भी देखी। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन को निर्देशित किया कि ​कस्बे के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण लकड़ी के अलाव जलाए जाएं। ​कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न मिले, उन्हें तत्काल रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जाए। ​ठंड से बचाव के लिए प्रशासन हर संभव मदद के लिए मुस्तैद रहे। ​जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से स्थानीय प्रशासन में खलबली मची रही, वहीं आम जनता ने डीएम की इस संवेदनशीलता और सक्रियता की सराहना की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 January 2026, 9:50 PM IST