भक्ति, उत्साह और सुरक्षा के बीच सिसवा नगर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन; जयकारों से गूंजा पूरा नगर

रिमझिम बारिश के बावजूद सिसवा नगर में भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिला। तीन दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। महिलाओं ने स्वयं मां की पालकी खींचकर परंपरा को नई ऊंचाई दी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 October 2025, 7:06 PM IST

Maharajganj: पूर्वांचल के प्रमुख धार्मिक केंद्र सिसवा नगर में शनिवार को शारदीय नवरात्रि के छह दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन अद्भुत भक्ति और उत्साह के साथ हुआ। रिमझिम बारिश के बावजूद श्रद्धालु उत्साहपूर्वक मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन में शामिल हुए। नगर में स्थापित लगभग तीन दर्जन प्रतिमाओं का विसर्जन आस्था और शांति के माहौल में संपन्न हुआ।

महिलाओं ने खींची मां की पालकी की डोर

आपको बताते चले कि विसर्जन शोभायात्रा का सबसे भावुक और मनमोहक दृश्य तब सामने आया, जब महिलाओं और युवतियों ने स्वयं मां की पालकी की डोर अपने कंधों पर लेकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान “जय माता दी”, “मां जगदम्बा की जय” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा।

Maharajganj Accident: विसर्जन से लौट रहे बाइक सवारों ने मारी टक्कर, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

विसर्जन शोभायात्रा का रूट

शोभायात्रा की शुरुआत सिसवा इस्टेट परिसर से हुई, जहां इस्टेट परिवार ने पूजा-अर्चना कर माँ दुर्गा से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद यात्रा इस्टेट चौक, काली मंदिर, रामजानकी मंदिर, अमरपुरवा, गोपाल नगर, मिसकारी टोला, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सायर माता मंदिर होते हुए देर रात खेखड़ा नाले पर पहुंची। यहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ तीन दर्जन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

आकर्षण का केंद्र बनी झांकियां और करतब

जानकारी के लिे आपको बता दें कि शोभायात्रा में युवाओं की टोली डीजे की धुन पर थिरकती नजर आई। आकर्षक झांकियाँ, अखाड़ों के करतब और सांस्कृतिक प्रदर्शन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे, जिससे पूरा नगर उत्सवमय वातावरण में डूब गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में DM Maharajganj की सख्त चेतावनी…गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विसर्जन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पूरे क्षेत्र में 12 थानों की पुलिस फोर्स, 2 प्लाटून पीएसी, महिला आरक्षी और अतिरिक्त बल तैनात रहा। सुरक्षा की निगरानी अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता, सीओ शिवप्रताप सिंह, कोठीभार प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी उमा कांत सरोज सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने की।

इस दौरान रोशन मद्धेशिया, गंगासागर जायसवाल, राकेश उर्फ रिकू सिंह, मुन्ना वर्नवाल, मनोज केसरी, जितेंद्र वर्मा, तेज प्रताप मद्धेशिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 4 October 2025, 7:06 PM IST