Site icon Hindi Dynamite News

Amethi News: एक साथ तीन अर्थियां उठने से रो पड़े गांव के लोग, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अमेठी के कमरौली के सिंधुरवा गांव में कभी न भूलने वाला हादसा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Published:
Amethi News: एक साथ तीन अर्थियां उठने से रो पड़े गांव के लोग, जानें क्या है पूरा मामला

अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी के कमरौली के सिंधुरवा गांव में कभी न भूलने वाला हादसा हुआ है। मोहनगंज क्षेत्र के पाकरगांव के पास रात में हुए सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की मौत हो गई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  बुधवार को एक साथ तीन शव निकाले गए तो गांव चीख-पुकार से गूंज उठा।

https://x.com/DNHindi/status/1920361622435946655

 क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात पाकरगांव के पास एक बारात में नाच रहे लोगों को बचाने के प्रयास में एक बोलेरो विपरीत दिशा में खड़ी दूसरी बोलेरो से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में पलट गए। हादसे में भवानी प्रसाद गुप्ता (52) और रामसजीवन लोधी (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल जगजीवन उर्फ ​​गुल्ली (22) की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा इसी गांव के राज गुप्ता, अरमान शान और कन्हैया लाल का इलाज चल रहा है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं रिश्तेदार और ग्रामीण मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं।

पाकरगांव में भीषण सड़क हादसा

मोहनगंज के पाकरगांव में भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जगजीवन उर्फ ​​गुल्ली की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। सिंधुरवा गांव निवासी जगजीवन की असामयिक मौत के बाद उसके घर में मातम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिता रामशंकर, मां केवला देवी व भाई रामराज, जग प्रसाद व भुक्कू चार दिनों से सो नहीं पाए हैं। पूरे परिवार की नींद उड़ गई है।

पिता की आंखें आंसुओं से भरी

जगजीवन के पिता की आंखें आंसुओं से भरी हैं, वह बार-बार यही कह रहे हैं कि जिसके साथ मैंने गोद में खेला, उसका शव मुझे अपने कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ा। पिता रामशंकर उस पल को याद कर रो पड़ते हैं जब वह अपने बेटे के साथ बारात में गए थे और थोड़ी ही देर में एक तेज रफ्तार बोलेरो मौत बनकर आई और उनका बेटा उनसे हमेशा के लिए जुदा हो गया। उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कई  लोगों की जान चली जाती है तो कई घायल हो जाते हैं। जोकि एक चिंता का विषय है

India vs Pakistan : “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता से बौखलाया पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर में फिर से मासूमों पर बरसाए गोले; जानें पूरा मामला

 

Exit mobile version