Site icon Hindi Dynamite News

विमान हादसे में मृतकों के लिए अलायंस क्लब क्रिस्टल ने शोक सभा का किया आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए अलायंस क्लब क्रिस्टल के पदाधिकारियों ने शोक सभा का आयोजन किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
विमान हादसे में मृतकों के लिए अलायंस क्लब क्रिस्टल ने शोक सभा का किया आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

हापुड़: विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए अलायंस क्लब क्रिस्टल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसील चौपला स्थित अटल पार्क में शोक सभा का आयोजन किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एयर इंडिया का विमान गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। लेकिन रन-वे से 50 मीटर दूर ही जाकर विमान एक हॉस्टल से टकरा गया। जिसमें आग लगने से 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं एक युवक हादसे में जिंदा बच गया है। जिसका उपचार जारी है।

मृतकों के परिवार के साथ पूरी संवेदना

अलायंस क्लब क्रिस्टल के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग ने कहा कि इस हादसे ने कई परिवारों को असहनीय पीड़ा दी है। उन्होंने कहा जो लोग इस हादसे में अपने परिवारजनों को अकेला छोड़ गए, उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है। हम सभी उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है।

पीड़ित परिवारों के दुख को शब्दों में नहीं कर सकते बयां

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  क्लब के सचिव योगेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस विमान हादसे में हुई क्षति अपूरणीय है। प्रभावित परिवारों के दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हम उनके साथ है और उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।

शोक सभा में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, भगवत गोयल, राहुल गुप्ता, मनीष गोयल, सर्वेश गोयल, विश्वास गोयल, दीपक गर्ग, सचिन गोयल, दीपक बंसल, गौरव, पंकज कंसल, अरुण मित्तल, दीपक गर्ग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे से देश और दुनिया सदमे में है। इस दर्दनाक हादसे में यात्रियों और क्रू मेंबर समेत कुल 265 लोगों की जान चली गई है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अब लगभग खत्म हो चुका है। इस भीषण हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति ही बचा है। विमान हादसे के बाद मौके पर मंजर बेहद भयावह था।

Ahmedabad Plane Crash: प्लैन क्रैश में 265 शव के बीच गीता मिली सुरक्षित, ये कैसा चमत्कार? लोग हैरान

Exit mobile version