Site icon Hindi Dynamite News

बिहार चुनाव परिणाम पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, SIR को लेकर बड़ा ऐलान, जानिये क्या कहा

चुनाव के शुरुआती रुझानों ने विपक्षी दलों में हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस दिल्ली में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रही है, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
बिहार चुनाव परिणाम पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, SIR को लेकर बड़ा ऐलान, जानिये क्या कहा

Lucknow: बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझानों ने विपक्षी दलों में हलचल पैदा कर दी है। जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर स्पष्ट होती जा रही है, विपक्षी पार्टियां चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठा रही हैं। कांग्रेस से लेकर सपा तक, कई दलों ने चुनावी प्रणाली और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बड़े आरोप लगाए हैं।

अखिलेश यादव का एक्स पोस्ट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के रुझानों को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’, मतलब ‘पीडीए प्रहरी’, चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।

बिहार चुनाव के परिणाम से पहले लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पीसी, जानिए क्या कहा?

सपा करेगी SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले भी एसआईआर प्रक्रिया को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण में आधार नंबर की मान्यता को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।उन्होंने दावा किया कि आधार को मतदाता पहचान के रूप में जोड़ने से मतदाता पहचान में भेदभाव और कटौती की आशंका बढ़ती है। उन्होंने कहा कि 2003 की मतदाता सूची कई जगह स्पष्ट नहीं है। हम पीडीए का वोट नहीं कटने देंगे। भाजपा चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है, जिसे अब जनता समझ चुकी है।

वंदेमातरम पर विवाद

हाल ही में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम पर अखिलेश यादव के पुराने बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इस पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि संविधान निर्माताओं ने राष्ट्रीय गीत को वैकल्पिक रखा है, राष्ट्रगान की तरह अनिवार्य नहीं बनाया।

Delhi Blast Updates: दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह, अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई नेताओं के बयान आये सामने, जानिये किसने क्या कहा

सपा का नया ‘प्रहरी तंत्र’

अखिलेश यादव ने ‘पीपीटीवी’ (PPTV) नामक एक नए चुनावी निगरानी मॉडल की घोषणा की है, जिसका पूरा नाम है- ‘पीडीए प्रहरी टीवी’। उनके अनुसार, यह मॉडल बूथों पर तैनात ‘पीडीए प्रहरी’ यानी पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगा, ताकि वे चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की निगरानी कर सकें।

Exit mobile version