Site icon Hindi Dynamite News

संसदीय क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा अखिलेश यादव का जन्मदिन, जगह-जगह हुए भंडारे और सम्मान समारोह

आज पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा। कन्नौज संसदीय क्षेत्र में भी धूमधाम के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया। अखिलेश यादव के समर्थन में नारे गूंजते रहे और जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
संसदीय क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा अखिलेश यादव का जन्मदिन, जगह-जगह हुए भंडारे और सम्मान समारोह

Kannauj News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन कन्नौज संसदीय क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिले भर में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विविध आयोजन कर इस दिन को खास बना दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी कार्यालय से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक अखिलेश यादव के समर्थन में नारे गूंजते रहे और जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए।

बउवन तिवारी ने कराया विशाल भंडारे का आयोजन

कन्नौज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा नेता बउवन तिवारी के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। केक काटने के साथ ही भंडारे की शुरुआत की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर वर्ग की उम्मीद बताया।

“सपा को हर वर्ग का मिल रहा साथ”

कार्यक्रम में बउवन तिवारी ने कहा आज समाजवादी पार्टी को हर वर्ग का साथ मिल रहा है। हमारे नेता अखिलेश यादव न केवल युवाओं की, बल्कि किसानों, मजदूरों, ब्राह्मणों और व्यापारियों की भी एक बड़ी उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का आधार अब और भी मजबूत हो चुका है और 2027 में सपा की सरकार बनना तय है।

ब्राह्मणों और क्षत्रियों ने लगाए अखिलेश के समर्थन में बैनर

इस खास अवसर पर ब्राह्मण और क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने भी अखिलेश यादव के समर्थन में बड़े-बड़े बैनर लगाए। इन बैनरों में उन्हें “पीडीए जननायक” के रूप में दर्शाया गया। साथ ही 2027 में उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की सार्वजनिक घोषणा भी की गई।

कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

जिन कार्यकर्ताओं ने साल भर पार्टी के लिए निष्ठा और समर्पण से काम किया, उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम कर गया।

इटावा की घटना को बताया भाजपा की साजिश

वक्ताओं ने इस दौरान हाल ही में इटावा में घटी एक राजनीतिक घटना को लेकर भाजपा पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने इसे “राजनीतिक साजिश” करार देते हुए कहा कि भाजपा अखिलेश यादव और समाजवादी विचारधारा से डर गई है, इसलिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही है।

Exit mobile version