Site icon Hindi Dynamite News

योगी के Vision 2047 पर अखिलेश यादव का तीखा तंज, कहा- झूठे वादों के लिए आप Reason Document जारी करो

समाजवादी पार्टी का कहना है कि वादे में भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी होने की बात बोली थी, लेकिन यह वादा झूठा निकला। पांच सालों में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार और स्व रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए खुद योगी सरकार ने कहा था। समाजवादी पार्टी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के सभी वादे हवा-हवाई है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
योगी के Vision 2047 पर अखिलेश यादव का तीखा तंज, कहा- झूठे वादों के लिए आप Reason Document जारी करो

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, योगी आदित्यतनाथ ने कुछ दिनों पहले अपना Vision 2047 को लेकर बात की थी। योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को भी लगाया था। अब इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने पहले ट्विटर पर कसा तंज

इसको लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जो इतिहास में उलझे हैं, वो क्या विज़न की बात करेंगे। भाजपाई पहले अपना मैनिफेस्टो उठाकर देखें कि उसमें से कुछ भी पूरा नहीं हुआ है। दरअसल, भाजपा को मैनिफेस्टो का मेमोरी लॉस हो गया है। आने वाले कल में जो जाने वाले हैं, उन्हें चलाचली की बेला में भविष्य याद आ रहा है। जनता ने जिनका बोरिया बिस्तर बांध दिया है वो कोरे कागज को नक़्शे के रूप में पेश कर कल की योजना बनाने का नाटक न करें।”

भाजपा को Reason Document जारी करना चाहिए

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आगे कहा, “उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार को Vision नहीं Reason Document जारी करके बताना चाहिए कि आखिरकार किस Reason की वजह से अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।”

किसानों से किया झूठा वादा, कहां हैं रोजगार?

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के वादे के मुताबिक योगी सरकार अगले 5 सालों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह वादा झूठा निकला। भाजपा ने कहा था कि अगले 5 सालों में 70 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह वादा भी झूठा निकला।

कहां हैं महिलाओं की नौकरी और छात्राओं की शिक्षा का प्लान

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि योगी सरकार के वादे के मुताबिक सरकार बनने के 90 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के सभी खाली सरकारी पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती की जाती। इसके अलावा सभी लड़कियों को कन्या नि:शुल्क शिक्षा योजना के तहत ग्रेजुएट तक फ्री में शिक्षा प्रदान की जाती, लेकिन भाजपा का यह वादा भी फर्जी निकल गया।

सभी वादे हवा-हवाई

समाजवादी पार्टी का कहना है कि वादे में भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी होने की बात बोली थी, लेकिन यह वादा झूठा निकला। पांच सालों में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार और स्व रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए खुद योगी सरकार ने कहा था। समाजवादी पार्टी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के सभी वादे हवा-हवाई है।

Exit mobile version