Agra News: चंबल परियोजना बना मौत का गड्ढा, ज़िंदा दफन हुए लोग, चीख-पुकार से कांप उठा गांव

आगरा-राजस्थान सीमा पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चंबल परियोजना के तहत खोदे गए गड्ढे में ज़िंदा दफन हुए लोग, मची चीख-पुकार। देखें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी वीडियो….

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 29 June 2025, 5:30 PM IST

Agra: जिले के दाउदपुर गांव की पंचायत उत्तू में रविवार को चंबल परियोजना के तहत खोदे गए गड्ढे में मिट्टी धंसने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब ग्रामीण 10 फीट गहरे गड्ढे से मिट्टी निकाल रहे थे और अचानक मिट्टी खिसक गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और उन्हें भरतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है।

ग्राम प्रधान और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने खुदाई के दौरान सुरक्षा उपाय न होने पर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 29 June 2025, 5:30 PM IST