महराजगंज के अफसर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने से प्रशासन में खलबली

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में तैनात ADO ISB बृजानंद यादव का 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। आरोप है कि यह रकम कोटा चयन प्रक्रिया में ली गई। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों ने अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन अब जांच की तैयारी में जुटा है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 22 August 2025, 1:04 PM IST

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ADO ISB बृजानंद यादव का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। यह वीडियो सिसवनिया विशुन ग्राम सभा से जुड़ा है। जहां कोटा चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोपों के बीच 20 हजार रुपए नकद रिश्वत लेने की बात सामने आई है।

वीडियो हो रही वायरल

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बृजानंद यादव खुलेआम 20 हजार रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम ग्राम पंचायत में कोटा आवंटन से संबंधित कार्य के लिए ली गई थी। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे इलाके में गंभीर चर्चा शुरू हो गई।

तत्काल कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यह मामला केवल एक रिश्वत की घटना नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार का प्रतीक है। लोगों ने इसे शासन-प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

आधिकारिक बयान का इंतज़ार

अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की प्राथमिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

जनता का उठा विश्वास

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो पात्र और गरीब लोगों का कोटा कभी भी सही तरीके से नहीं मिल पाएगा। इससे जनता का विश्वास प्रशासनिक तंत्र से उठ जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 August 2025, 11:17 PM IST