बाराबंकी में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर एक्शन, 150 लोगों को सिखाया सबक

स्थानीय निवासियों और राहगीरों की शिकायत थी कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं होती हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अभियान चलाकर रास्ता साफ कराया और आगे के लिए चेतावनी भी जारी की।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 September 2025, 3:16 AM IST

Barabanki: बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बेलहरा चौकी अंतर्गत अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और नगर प्रशासन ने संयुक्त रूप से सख्त अभियान चलाया। चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में यह अभियान 34 पुलिस एक्ट व 292 बी एनएसएस के तहत संचालित हुआ। कार्रवाई के दौरान रोडसाइड पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले लगभग 150 अतिक्रमणकारियों का चालान किया गया।

किन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई?

यह अभियान बाबा साहब चौराहे से फतेहपुर, छेदा और महमूदाबाद मार्ग तक के इलाके में चलाया गया। इन क्षेत्रों में कई स्थानीय दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर व्यापार किया जा रहा था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था।

बाराबंकी में किराए के मकान में मिली महिला की लाश, पति और बॉयफ्रेंड पर मुकदमा दर्ज

क्यों ज़रूरी थी यह कार्यवाही?

स्थानीय निवासियों और राहगीरों की शिकायत थी कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं होती हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अभियान चलाकर रास्ता साफ कराया और आगे के लिए चेतावनी भी जारी की।

चौकी प्रभारी का बयान

चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल ने बताया, “यह कार्यवाही शासन की मंशा के अनुरूप की गई है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए हैं और अब मामला कोर्ट में जाएगा, जहां जुर्माना लगाया जाएगा।”

बाराबंकी में इन शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, क्या रोजगार पर मंडरा रहा है बड़ा संकट?

अभियान से मचा हड़कंप

अभियान की खबर से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि अगर अब भी लोगों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान सड़क से नहीं हटाए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हुई थी कोशिश, लेकिन...

नगर पंचायत बेलहरा द्वारा इससे पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए गए, मगर अधिकतर मामलों में स्थायी सुधार नहीं हो सका। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस सख्त कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारी अपनी पुरानी आदतें छोड़ते हैं या नहीं।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 13 September 2025, 3:16 AM IST