Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Sonbhadra: अनियंत्रित ट्रेलर ने मचाई तबाही, कार-बाइक समेत लाखों की संपत्ति क्षतिग्रस्त

यूपी के सोनभद्र जनपद से भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक एक अनियंत्रित ट्रेलर ने अर्टिगा कार और दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Accident in Sonbhadra: अनियंत्रित ट्रेलर ने मचाई तबाही, कार-बाइक समेत लाखों की संपत्ति क्षतिग्रस्त

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित अग्रवाल मार्केट में गुरुवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रेलर वाहन ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। खड़ी अवस्था में अचानक बैक हुए इस भारी वाहन ने एक अर्टिगा कार और दो बाइकों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही एक दुकान की छत का टीन सेट भी टूट गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4 बजे उस वक्त हुआ जब ट्रेलर वाहन के चालक ने वाहन खड़ा कर शौच के लिए गया था। चालक का दावा है कि उसने हैंड ब्रेक लगाए थे, लेकिन फिर भी वाहन अचानक पीछे की ओर चल पड़ा और कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे खड़ी कार और बाइकों से टकरा गया।

कार-बाइक समेत लाखों की संपत्ति क्षतिग्रस्त

घटना के वक्त मोहम्मद असलम नामक व्यक्ति की अर्टिगा कार और दो मोटरसाइकिलें उनके घर के बाहर खड़ी थीं। जोरदार आवाज सुनकर जब मोहल्ले के लोग बाहर निकले, तो देखा कि ट्रेलर वाहन उनकी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करते हुए वहां रुका हुआ है। मोहम्मद असलम ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि छत का टीन सेट भी पूरी तरह टूट गया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सुबह का समय होने के कारण सड़क पर सन्नाटा था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ितों से बयान लिए और वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर वाहन को अग्रवाल मार्केट से हटाकर थाने ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रेलर के चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी दोनों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले में आगे की जांच की जा रही है और यदि वाहन में कोई तकनीकी खामी पाई जाती है या चालक की लापरवाही साबित होती है, तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं।

Exit mobile version