Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Chandauli: तेज रफ्तार डंफर ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, चालक केबिन में फंसा, रेस्क्यू जारी

यूपी के चंदौली जनपद से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार डंफर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी और चालक केबिन में फंस गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Accident in Chandauli: तेज रफ्तार डंफर ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, चालक केबिन में फंसा, रेस्क्यू जारी

चंदौली: जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर बुधवार की अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिहार की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंफर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस और एनएचएआई की हेल्पलाइन टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। संयुक्त प्रयासों से केबिन में फंसे डंफर चालक को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है और उसे अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।

चंदौली में NH-19 पर भीषण हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर की गति अत्यधिक तेज थी और वाहन का नियंत्रण पूरी तरह खो चुका था। हैरान करने वाली बात यह रही कि डंफर की नंबर प्लेट पर कालिख पोत दी गई थी, जिससे उसकी पहचान छिपाई जा सके। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि डंफर गिट्टी से लदा हुआ था और बिहार की ओर जा रहा था।

हादसे के बाद जुटी स्थानीय लोगों की भीड़

एनएचएआई व पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवे पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया और रास्ते को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया, ताकि रेस्क्यू कार्य सुचारू रूप से चल सके। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे धीरे-धीरे हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस-एनएचएआई की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान

पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नंबर प्लेट पर कालिख पोतने की वजह से वाहन की पहचान में दिक्कत आ रही है, लेकिन विभागीय जांच जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने क्षेत्रीय परिवहन विभाग को भी सूचना दी है।

स्थानीय लोग दुर्घटना की वजह से डरे-सहमे हैं और हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल घायल चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और इलाज के लिए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किए जाने की संभावना है।

Exit mobile version