Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर में गजब मामला, मंदिर जाना चाहती थी महिला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा; थाने जाना पड़ा

मुजफ्फरनगर में एक महिला ऑनलाइन मंदिर (टेंपल) बुकिंग के चक्कर में ठगी का शिकार हो गई। 9 हजार रुपये के टेंपल की बुकिंग कराने के बहाने शातिर ठगों ने महिला से करीब 12 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामले की जांच कर एक आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
मुजफ्फरनगर में गजब मामला, मंदिर जाना चाहती थी महिला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा; थाने जाना पड़ा

Muzaffarnagar: साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक फौजी की पत्नी ने ऑनलाइन मंदिर (टेंपल) बुक किया और देखते ही देखते वह 9 हजार रुपये के सौदे में 12 लाख रुपये गंवा बैठी। मामला थाना खतौली क्षेत्र का है। महिला के साथ यह ठगी एक नहीं, बल्कि तीन बार की गई। इतना ही नहीं, बाद में आरबीआई समाधान पोर्टल के नाम पर भी महिला को दोबारा ठगा गया।

क्या है पूरा मामला?

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि महिला ने एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन 9 हजार रुपये का टेंपल बुक किया था। उसी दौरान धोखेबाजों ने उसे जीएसटी (SGST और CGST) देने के नाम पर कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाए। इस तरह महिला से लाखों रुपये निकलवा लिए गए।

शादी में नया बेड ले आई दुल्हन, अंदर से आ रही थी आवाज; फिर जो हुआ उसे जानकर रह जाएंगे हैरान

“RBI समाधान पोर्टल” के नाम पर 2 लाख रुपये ठगे

महिला को जब अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने आरबीआई समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन यहां भी धोखेबाजों ने उसे झांसे में ले लिया। उन्हें एक फर्जी नंबर से कॉल आई, जिसमें खुद को आरबीआई समाधान टीम का अधिकारी बताकर महिला से और रकम वसूल ली गई। इस तरह महिला से कुल 12 लाख रुपये की ठगी हो गई, जिसमें से 2 लाख रुपये सिर्फ “आरबीआई समाधान पोर्टल” के नाम पर ठगे गए थे।

पुलिस का बयान

एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने बताया, “हमने महिला की शिकायत पर टेक्निकल जांच शुरू की। कॉल रिकॉर्ड और ट्रांजेक्शन ट्रेल की जांच करते हुए टीम बुलंदशहर पहुंची, जहां से आरोपी पुष्पेंद्र सिंह चौहान (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक आईफोन 14 बरामद किया गया, जिससे अपराध को अंजाम दिया गया था।”

हरियाणा में हैवानियत: पहले पति की ली जान फिर शव के पास बैठ कर किया ये घिनौना काम, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की तो उसमें अन्य लोगों से ठगी से जुड़ी 10 और शिकायतें भी दर्ज मिली। जांच में सामने आया कि आरोपी बुलंदशहर जनपद का निवासी है और लंबे समय से ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से लोगों को निशाना बना रहा था।

आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का कोई बड़ा आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन उसने खुद स्वीकार किया है कि एक बार अलीगढ़ पुलिस ने भी उसे पूछताछ के लिए पकड़ा था। हालांकि, उस समय कोई ठोस बरामदगी नहीं हो पाई थी।

Exit mobile version