Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: शहर में पागल कुत्ते का आतंक, 15 लोगों को एक साथ काटा

थाना महाराजगंज क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने 15 लोगों को काट लिया। जिसके बाद घायलो को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया। पढिये पूरी खबर
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Raebareli News: शहर में पागल कुत्ते का आतंक, 15 लोगों को एक साथ काटा

रायबरेली: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ी से लेकर सुखई पुरवा तिराहे तक कुत्ते ने लगभग 15 लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज

सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) महाराजगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की स्थिति स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया है।

कुत्ते के हमले में घायल हुए ये लोग
घायलों की सूची में विभिन्न उम्र और स्थानों के लोग शामिल हैं।

पुलिस और प्रशासन से मांग

स्थानीय निवासियों ने वन विभाग और नगर पंचायत से मांग की है कि इस पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि और किसी को नुकसान न पहुंचे। लोगों में डर है कि यदि यह कुत्ता अभी भी खुले में घूम रहा है तो और भी लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।

कुत्ते के काटने पर क्या करें

  1. हाथ धोएं: किसी भी उपचार से पहले हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
  2. घाव को साफ करें: पांच मिनट तक घाव को साबुन और गर्म पानी से धोएं।
  3. मरहम लगाएं और ढकें: एंटीबायोटिक क्रीम लगाकर साफ पट्टी से ढकें।
  4. दर्द व सूजन कम करें: बर्फ या पैरासिटामोल से राहत पाएं।
  5. गंभीर घाव में: तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और टीका लगवाएं।
Exit mobile version