Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटों के बीच फंसा रहा परिवार, जानिये पूरा मामला?

गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र स्थित गोविंद नगरी में मुरली बंका के गोदाम पर शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। आग ने मकान को तेजी से घेर लिया था, लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से मकान में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
गोरखपुर के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटों के बीच फंसा रहा परिवार, जानिये पूरा मामला?

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के शाहपुर क्षेत्र स्थित गोविंद नगरी में शनिवार को एक भयंकर अग्निकांड की घटना हुई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय व्यापारी मुरली बंका के गोदाम के ऊपर बने मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते पूरी इमारत में तेजी से पैर पसार लिया। धुआं और लपटों ने मकान के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह से घेर लिया, जिससे मुरली बंका के परिवार के पांच सदस्य फंसे रह गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। स्थिति अत्यंत गंभीर थी, क्योंकि मुरली बंका की पत्नी किरन बंका, बहू सुनैना बंका, पुत्र अनूप बंका सहित अन्य दो लोग मकान में फंसे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत दो टीमों में विभाजित होकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक टीम ने शीशे तोड़कर धुएं का रास्ता बनाया ताकि फंसे लोगों तक पहुंचना आसान हो, जबकि दूसरी टीम ने गोदाम में भड़की आग पर काबू पाने के लिए जलकुंड और फोम का उपयोग किया।

पीड़ित परिवार का रेस्क्यू

पांच लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू

कड़ी मशक्कत और आपसी तालमेल से फायर ब्रिगेड व पुलिस ने सफलतापूर्वक सभी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली, लेकिन सभी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। फायर ब्रिगेड ने पूरी लगन से आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे और बड़ा नुकसान टल गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। गोदाम में रखे सामान की ज्वलनशीलता ने आग के फैलने की गति को बढ़ा दिया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहराई से जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के पीछे की पूरी साजिश या लापरवाही का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोग इस तत्परता से की गई बचाव कार्रवाई की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों और गोदामों में नियमित रूप से बिजली की वायरिंग व उपकरणों की जांच कराएं। साथ ही आवश्यक अग्निशमन यंत्र हमेशा तैयार रखें, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version