एमपी एमएलए कोर्ट में आज संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल की नागरिकता को लेकर आज सुनवाई हुई। सुनवाई की जानकारी को गोपनीय बताते हुए कोर्ट के भीतर क्या कार्रवाई हुई इसे गुप्त रखा गया है।

कोर्ट जाते हुए वकील
Raebareli: रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट में आज संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल की नागरिकता को लेकर आज सुनवाई हुई। सुनवाई की जानकारी को गोपनीय बताते हुए कोर्ट के भीतर क्या कार्रवाई हुई इसे गुप्त रखा गया है। अगली तारीख कब की है इसे भी नही बताया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बंगलुरु निवासी भाजपा के कार्यकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दो दिन पहले राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताते हुए उनकी लोकसभा की सदस्य्ता रद्द करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सुबूत हैं कि राहुल गांधी ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताते हुए विदेश में प्रपत्र भरे हैं।
Rahul Gandhi: “मोदी जी नाच लेंगे वोट के लिए…”, मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने PM पर कसा तंज
शिशिर के मुताबिक ऐसे व्यक्ति को जिसके पास ब्रिटिश की नागरिकता हो उसके सांसद बने रहने की वैधता को चैलेन्ज करते हुए ही रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद डाला गया है। उन्होंने कहा कि इस पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है।