16 साल के लड़के के साथ हुआ कुछ ऐसा, गोरखपुर पुलिस के छूटे पसीने, अब मां को सता रहा ये डर

गोरखपुर के गोला बाजार क्षेत्र में 16 साल का किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। कई दिन की तलाश के बाद मां ने थाने में शिकायत दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 January 2026, 8:34 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला बाजार थाना क्षेत्र में एक किशोर के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घर से खेलने निकला 16 वर्षीय किशोर अचानक ऐसा गायब हुआ कि कई दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। बेटे के इंतजार में मां की आंखें पथरा गई हैं और परिवार हर आहट पर चौंक उठता है। मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हर एंगल से जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक खाली हाथ है।

घर से निकला, फिर नहीं लौटा

यह मामला गोला बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कालानी का है। यहां रहने वाली मीना देवी पत्नी सुधीर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सुशील यादव, उम्र करीब 16 वर्ष, 14 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 9 बजे घर से खेलने के लिए निकला था। रोज की तरह वह गांव में दोस्तों के साथ खेलने गया था, लेकिन शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटा। शुरुआत में परिजनों ने सोचा कि वह कहीं आसपास ही होगा, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, चिंता बढ़ती चली गई।

रातभर तलाश, हर जगह छान मारी

सुशील के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने गांव, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां खोजबीन शुरू की। पूरी रात और अगले दिन भी हर संभावित जगह छानी गई, लेकिन किशोर का कहीं कोई पता नहीं चल सका। मोबाइल फोन भी बंद मिला, जिससे परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई। गांव वालों ने भी अपने स्तर से तलाश की, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई।

मां को सता रही अनहोनी की आशंका

पीड़िता मीना देवी ने बताया कि उनका बेटा घर से निकलते वक्त मेहंदी रंग का स्वेटर और काले रंग का लोअर पहने हुए था। बेटे के अचानक लापता होने से वह सदमे में हैं और किसी अनहोनी की आशंका से डरी हुई हैं। मां का कहना है कि सुशील कभी बिना बताए कहीं नहीं जाता था, ऐसे में उसका यूं गायब होना कई सवाल खड़े करता है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी चिंता का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

काफी तलाश के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो मीना देवी ने गोला बाजार थाने में लिखित तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोला थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि किशोर की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है, आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है।

जल्द बरामदगी का दावा

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। थाना प्रभारी के मुताबिक किशोर को सकुशल बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल परिवार और गांव वालों की निगाहें पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 17 January 2026, 8:34 PM IST