गोरखपुर में 13 साल की बच्ची का अपहरण, 22 दिनों तक रोजाना लूटी इज्जत, फिर स्पा सेंटर वालों को बेच दिया

गोरखपुर में 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण, होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म और स्पा सेंटर में शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 दिन बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 January 2026, 3:58 AM IST

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसे पहले होटल में बंधक बनाया गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसे एक स्पा सेंटर के हवाले कर दिया गया। पूरे 22 दिनों तक किशोरी शोषण और यातना झेलती रही, जबकि आरोपी बेखौफ अपना नेटवर्क चलाते रहे। आखिरकार गोरखनाथ पुलिस ने नौसढ़ स्थित एक होटल से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया।

रहस्यमय हालात में लापता हुई किशोरी

गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी पांच जनवरी को अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो मां ने गोरखनाथ थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। शुरुआती जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला, जिससे परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती गई।

होटल में तीन दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म

पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। अपहरण के बाद किशोरी को गीडा क्षेत्र के नौसढ़ में स्थित एक होटल में ले जाया गया। यहां उसे करीब तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने उसे जबरन दवाएं खिलाई, ताकि वह कमजोर रहे और किसी से कुछ कह न सके।

स्पा सेंटर में भी किया गया शोषण

पीड़िता के अनुसार, होटल के बाद उसे बड़हलगंज स्थित एक स्पा सेंटर को सौंप दिया गया। यहां भी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। जब उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई तो आरोपियों को डर सताने लगा कि मामला सामने आ सकता है। इसके बाद पहचान छिपाने के इरादे से उसे फिर से नौसढ़ के एक होटल में ले जाकर ठहरा दिया गया।

22 जनवरी को हुआ खुलासा

22 जनवरी को पुलिस को इस पूरे नेटवर्क की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही गोरखनाथ पुलिस ने नौसढ़ के होटल पर छापा मारा और किशोरी को बरामद कर लिया। बच्ची को तत्काल सुरक्षित स्थान पर भेजा गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

इस मामले में पीड़िता के इंस्टाग्राम दोस्त के अलावा होटल मालिक, होटल मैनेजर और बड़हलगंज स्थित स्पा सेंटर के मैनेजर को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं और बढ़ाई जाएंगी। पूरे नेटवर्क की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 January 2026, 3:58 AM IST