Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में मिला 10 फिट का विशाल अजगर, अफरातफरी का माहौल

घुघली के निर्माणाधीन स्टेट बैंक प्रशिक्षण संस्थान में 10 फिट का विशाल अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज में मिला 10 फिट का विशाल अजगर, अफरातफरी का माहौल

महराजगंज: घुघली विकासखंड के पुरैना खंडी चौरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को एक विशाल अजगर दिखाई दिया। मजदूरों ने काम रोककर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।

अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फीट बताई जा रही है। मजदूरों के अनुसार, अजगर रेंगता हुआ निर्माण स्थल की ओर आ रहा था। उसकी मौजूदगी से वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

अजगर के मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने निर्माण स्थलों की पूर्व जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है। फिलहाल अजगर से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

आस-पास के लोगों और मजदूरों ने अजगर को देखते ही निर्माण कार्य रोक दिया। उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। कुछ ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, अजगर की लंबाई 10 फीट है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अजगर मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर कासिम अली ने बताया कि टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है और उसे जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि गर्मी और बारिश के मौसम में अजगर जैसे जीव खुले इलाकों की ओर चले आते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

 

Exit mobile version