Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Result 2025: गाजीपुर के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, छात्राओं ने टॉप-10 में बनाई जगह

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद गाजीपुर में जश्न का महौल है। यहां टॉप-10 में छात्राओं ने बाजी मारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Result 2025: गाजीपुर के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, छात्राओं ने टॉप-10 में बनाई जगह

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा शुक्रवार को घोषित हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम में गाजीपुर जिले के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार जिले के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि गाजीपुर की दो छात्राएं—गंगा मौर्या और अनीता यादव—प्रदेश के टॉप-10 लिस्ट में शामिल हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गंगा मौर्या ने अपनी परीक्षा में 581 अंक प्राप्त कर 96.83 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। वह लुर्द कान्वेंट स्कूल, तुलसी सागर की छात्रा हैं। वहीं, अनीता यादव ने 579 अंक लिए हैं, जो 96.50 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौवें स्थान पर रहीं। अनीता एससीएसएआईसी सलेमपुर बगाई की छात्रा हैं।

इस साल, गाजीपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसमें हाईस्कूल के लिए 67,348 और इंटरमीडिएट के लिए 77,024, कुल मिलाकर 1,44,372 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा के संचालन के लिए जिले में 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 12 राजकीय, 74 वित्त पोषित और 110 स्व-वित्त पोषित विद्यालय थे। यह परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हुई थी।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 19 मार्च से शुरू हुआ, जिसके लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच केंद्र बनाए गए थे। मूल्यांकन का कार्य 30 मार्च तक पूरा किया जाना था, और अंतिम आंकड़ों के अनुसार, 28 मार्च तक जिले में कापियों का मूल्यांकन सफलतापूर्वक कर लिया गया था।

गाजीपुर में इस बार के परिणाम ने न केवल छात्रों की मेहनत और समर्पण को दर्शाया है, बल्कि यह भी बताता है कि शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। टॉप-10 में छात्राओं के स्थान बनने से यह स्पष्ट होता है कि गाजीपुर के विद्यालयों के शैक्षणिक मानक में वृद्धि हो रही है।

बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद अदा किया है। कई विद्यार्थियों का मानना है कि इस तरह की उपलब्धियाँ उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और भविष्य में और मेहनत करने का संकल्प देती हैं।

गाजीपुर जिले की इस सफलता पर हर जगह जश्न का माहौल है। सफल विद्यार्थियों के विद्यालयों में इस पर गर्व किया जा रहा है।

Exit mobile version