फतेहपुर में छोटी दिवाली पर बड़ा धमाका: 15 मिनट में राख हुईं पटाखा मंडी की 70 दुकानें, पढ़ें खौफनाक मंजर की कहानी

फतेहपुर के एमजी कॉलेज ग्राउंड स्थित पटाखा मंडी में रविवार दोपहर भीषण आग लगने से करीब 70 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और तेज़ी से फैल गई। विस्फोटों के कारण आसपास का इलाका दहशत में रहा। दमकल गाड़ियां आग बुझाने देर से पहुंची, जिससे नुकसान और बढ़ गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 October 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

Fatehpur: एमजी कॉलेज के ग्राउंड में स्थापित पटाखा मंडी रविवार दोपहर 12:30 बजे अचानक भीषण आग की भेंट चढ़ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 65 से 70 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। साथ ही 50 से अधिक बाइक और स्कूटी भी आग की चपेट में आ चुकी हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसके बाद स्थिति तेजी से नियंत्रण से बाहर हो गई।

उद्घाटन के मात्र 15 मिनट बाद सब खत्म

पटाखा मंडी का रविवार को ही भव्य उद्घाटन किया गया था, जिसमें स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। उद्घाटन के मात्र 15 मिनट बाद आग लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया। इस मंडी में पटाखे रखने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और लगातार धमाके होते रहे। लगभग डेढ़ घंटे तक मंडी में 400 से अधिक धमाके होते रहे, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। हादसे के कारण लगभग दो किलोमीटर तक धुआं देखा गया।

Breaking News: छोटी दिवाली के दिन दहला बुलंदशहर, हो गया बड़ा कांड

लाखों रुपये का माल स्वाहा

हादसे के वक्त मंडी में बड़ी संख्या में लोग पटाखा खरीदने आए थे। स्थानीय दुकानदार सतीश ने बताया कि आग लगने के बाद वह और अन्य लोग जान बचाकर नाले में कूद गए। उनके अनुसार दुकान और बाइक जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं। एक महिला दुकानदार ने बताया कि उन्होंने आठ लाख रुपये लगाकर दुकान खोली थी, लेकिन अब सब कुछ जल गया है।

दमकल विभाग की घोर लापरवाही

इस बीच दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के देर से पहुंचने पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। बताया गया कि मंडी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर फायर स्टेशन होने के बावजूद आग बुझाने वाली गाड़ियों को करीब 20 मिनट लग गए। इसके अलावा मंडी में अग्निशमन के लिए एक छोटी गाड़ी थी, लेकिन उसमें भी पानी की कमी थी। इससे आग को काबू करना कठिन हो गया।

महराजगंज में 82 लाख की ठगी! शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर इस कंपनी का संचालक फरार, मुकदमा दर्ज

चीफ फायर अधिकारी का बयान

फतेहपुर के चीफ फायर अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी और लगभग 15-20 मिनट में पूरी मंडी आग की लपटों में आ गई। उन्होंने यह भी कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

डीएम ने क्या कहा?

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। साथ ही नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सभी दुकानें जल चुकी हैं, लेकिन आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा

भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और जिन दुकानदारों की दुकानें जली हैं, उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने फायर ब्रिगेड की देर से पहुंचने की जांच कराने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। वहीं, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 19 October 2025, 4:25 PM IST