Site icon Hindi Dynamite News

UP News: प्रयागराज के अस्पताल का किया गया निरीक्षण, दिए ये बड़े निर्देश

प्रयागराज से खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज से प्राप्त मौखिक निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम द्वार गौहनियाँ स्थित एस0एस0 हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया गया। पढ़ें पूरी खबर
Published:
UP News: प्रयागराज के अस्पताल का किया गया निरीक्षण, दिए ये बड़े निर्देश

Prayagraj News:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज से प्राप्त मौखिक निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम द्वार  गौहनियाँ स्थित एस0एस0 हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया गया। वहीं इस दौरान डाक्टर को सफल कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि निरीक्षण की जानकारी मिलने के बाद संचालक फरार हो गया था।

गौहनियाँ स्थित शैलेश नर्सिग होम का निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक, उक्त हास्पिटल का पंजीकरण न होने की वजह से सील किया जा चुका है । टीम द्वारा गौहनियाँ स्थित शैलेश नर्सिग होम का निरीक्षण किया जहाँ पर बात करें तो प्रसूती से संबंधित सीजर केश तथा एक अन्य सीजर केश एडमिट था किन्तु उक्त हास्पिटल का पंजीकरण न होने की वजह से पूरी तरह से सील किया गया था।

‘मैं उससे बहुत प्यार करता हूं…लेकिन उसने मेरा साथ छोड़ दिया; प्रेमिका से आहत होकर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

हास्पिटल को नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित

पुन: टीम द्वारा अर्पित चिल्ड्रेन हास्पिटल गौहनियाँ का विस्तार से निरीक्षण किया जा चुका है । निरीक्षण के समय यह ज्ञात हुआ कि हास्पिटल पंजीकृत है, एन0आई0सी0यू0 में 03 बच्चे एडमिट थे किन्तु इनके देखरेख के लिए कोई योग्य चिकित्सक मौके पर न होने के कारण हास्पिटल को नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया जा चुका है कि जो भी बालरोग विशेषज्ञ आपके पैनल में मौजूद हो चुके हैं उन्हें कल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय लाकर शपथ-पत्र प्रेषित करवायें अन्यथा कि स्थित में आपके हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त किए जाने की तैयारी चल रही है । टीम द्वारा अन्त में आकाश पैथोलॉजी करमा बाजार का निरीक्षण किया गया जो गैर पंजीकृत संचालित होने के कारण सील किया गया था।

Haridwar News: रामकृष्ण मिशन अस्पताल पर उठा सवाल, गार्ड की जिद ने परिजनों को किया मजबूर, बेटी का शव उठाकर निकले कंधों पर

 

Exit mobile version