Article 370: जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान बौखलाया, उठाये ये बड़े क़दम
Jammu & Kashmir से Article 370 को हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने कुछ कदम उठाए हैं। हालांकि उनका असर भारत पर कम पाकिस्तान पर ही अधिक होता दिख रहा है। आर्थिक रूप से खस्ताहाल पाकिस्तान कहीं Suicidal Mode में तो नहीं आ गया है। Pakistan के निर्णयों पर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष खबर..