भगत और कदम ने चार देशों के पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण जीता, जानिये खेल के बड़े अपडेट
दुनिया की नंबर एक पुरूष युगल टीम प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंग्लैंड के शेफील्ड में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एसएल3 . एसएल4 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।