Uttar Pradesh: कौशांबी में हत्या के मामले में उम्रकैद काट रहे दो कैदी जेल में बने दोस्त, रचाया बेटे-बेटी का विवाह और बन गये समधी, जानिये दिलचस्प मामला
कौशांबी जिले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी आपस में समधी बन गए। दोनों कैदियों ने अपने बेटे और बेटी का बुधवार को विवाह कर दिया। शासन ने उन्हें पैरोल पर भेज कर इस रिश्ते की सभी रस्मों को पूरा कराया।