सावन स्पेशल: आस्था के नाम पर सापों का प्रदर्शन, परिवार के पोषण के लिये मौत से भी नहीं डरते सपेरे
सावन के महीने में जहां एक ओर भगवान शिव की पूजा का बड़ा महत्व माना जाता है, वहीं दूसरी ओर सांपों को देखना भी शुभ माना जाता है। सापों के भगवान शिव के साथ भी जोड़कर देखा जाता है। इन सभी के मद्देनजर सावन में सपेरे भी सांपों को नचाने के लिये निकल पड़ते हैं।