दिल्ली चिड़ियाघर को विश्वस्तरीय पहचान दिलवाने के लिए प्रयासरत डायरेक्टर रेनू सिंह
एशिया के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक.. दिल्ली चिडियाघर (जू) में इन दिनों कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं, ये बदलाव संभव हुए हैं जू की पहली महिला निदेशक रेनू सिंह के प्रयासों से। डाइनामाइट न्यूज़ ने जू की निदेशक रेनू सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की और जाना.. जू को लेकर उनकी भावी योजनाओं के बारे में..