बोलीविया में कार्निवल के दौरान दुर्घटनाओं में 33 मरे
बोलीविया में 24 से 27 फरवरी के बीच चले चार दिवसीय कार्निवल के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में 33 लोगों की मौत हो गई। कार्निवल के आखिरी दिन सोमवार को सर्वाधिक 24 लोगों की मौत हुई। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बोलीविया के उप परिवहन पुलिस प्रमुख एरिक पानियागुआ ने बताया कि केवल सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 24 लोगों की मौत हुई।