भारतीय सेना ने फोटो जारी कर हिममानव के पैरों के निशान देखने का किया दावा
भारत के हिमालयी पर्वतों पर हिममानव अर्थात येति होने के किस्से सभी ने सुने हैं। दुनिया भर के विशेषज्ञ इस बात को लेकर बहस करते रहे हैं कि ऐसा कोई विशालकाय जीव धरती पर है या नहीं। अब यह बहस दोबारा छिड़ने वाली है, क्योंकि हिममानव के वजूद से जुड़ा नया दावा भारतीय सेना के एक पर्वतारोही अभियान दल ने कुछ तस्वीरें जारी कर किया है।