महराजगंज: क्या होगा हत्या के आरोपी कुख्यात गैंगेस्टर और टॉप-10 अपराधी अनिल गुप्ता का? जिले के चर्चित युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल हत्याकांड में आया फैसले का वक्त
महराजगंज जिले के युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल के चर्चित मर्डर केस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की कोर्ट से आने वाले फैसले पर हर किसी की निगाह टिक गयी है। दोनों पक्षों की तरफ से जिरह और सुनवाई का दौर पूरा हो गया है। अब इस मामले में फैसला सुनाये जाने की घड़ी नजदीक आ गयी है। सभी की निगाह टॉप-10 अपराधी और हत्या के आरोपी अनिल कुमार गुप्ता को लेकर आने वाले फैसले पर टिक गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: