कोलंबो बंदरगाह पहुंचा चीन का पोत, भारत ने जतायी थी चिंता, जानिये पूरा मामला
चीन की नौसेना का, निगरानी करने में सक्षम एक युद्धपोत कोलंबो बंदरगाह पहुंचा है। लगभग एक साल पहले चीन का एक अन्य जासूसी जहाज जब श्रीलंका के एक रणनीतिक बंदरगाह आया था तब भारत की ओर से चिंता जतायी गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर