राजेश साहनी प्रकरण: सीबीआई जांच से कई चेहरों के उड़े तोते, सीएम ने दिखाया डीजीपी को आईना
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी.. तीन दिनों से यूपी में आग के गोले की तरह तप रहे एटीएस के एएसपी राजेश साहनी आत्महत्या प्रकरण में सीएम ने सीबीआई जांच कराने का आदेश देकर कई चेहरों के तोते उड़ा दिये हैं। कई ऐसे चेहरे हैं जो नही चाहते थे कि इस मामले में सीबीआई जांच हो.. आखिर कौन हैं ये चेहरे और इस नापाक इरादे के पीछे इनका मकसद क्या है? डाइनामाइट न्यूज़ की इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट..