दिल्ली के मैडम तुसाद में लगेगा सनी लियोनी का मोम का पुतला, 200 बार से ज्यादा मापा शरीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद संग्राहलय में लगाया जाएगा। इस पुतले की माप के लिए लंदन से विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया और उन लोगों ने 200 से ज्यादा बार सनी का विशेष नाप और तस्वीरें लीं ताकि उनके पुतले को हू ब हू तैयार किया जा सके।