DN Exclusive: यूपी में सपा-बसपा गठबंधन पर सांसद तेज प्रताप यादव ने कही ये बड़ी बात
देश में आम चुनाव की तपिश बढ़ती जा रही है। नेता जनता से मिलकर अपने-अपने दलों की उपलब्धियां बता वोट मांग रहे हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव कई दलों के लिये नाक का सवाल बन चुका है। इसी गरम राजनीतिक पारे के बीच डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी टीम पहुँची यूपी के सैफ़ई। यहाँ हमारी मुलाक़ात हुई मैनपुरी के युवा सांसद तेज़ प्रताप यादव से। इस दौरान हमने इनसे राज्य और देश के ताज़ा चुनावी हालात पर विशेष बातचीत की।