इतिहास के पन्नों में 7 जून.. आज ही के दिन बापू ने पहली बार सविनय अवज्ञा का पेश किया था उदाहरण
सविनय अवज्ञा यानी बिना किसी को क्षति पहुंचाए, आहत किए, एक लोकतांत्रिक तरीके से दर्ज किया जाने वाला विरोध, प्रतिरोध। आज से यानी 7 जून 2019 से करीब 126 साल पहले 7 जून 1893 को जब पहली बार महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा का पहला उदाहरण पेश किया था।