कानपुर: मनोकामना के लिए भक्तों ने बांधे मंदिर में ताले
कानपुर चौक के सर्राफा बाजार स्थित बंगाली मोहल्ले में माता काली का सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर है जो ताला वाली मां के नाम से प्रसिद्ध है। ऐसी मान्यता है की जो लोग सच्चे मन से माता के दरबार आकर मंदिर में एक ताला बांधते है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।