महराजगंज: फरेंदा में घर से लापता व्यापारी का जगंल में मिला शव, हत्या की आशंका.. इलाके में हड़कंप
फरेंदा के एक व्यापारी की जंगल में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वह कल से ही घर से लापता थे और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। वह फरेंदा में इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते थे।