मधवलिया गो सदन

चारा घोटाले के आरोपी डीएम अमरनाथ उपाध्याय से जुड़ी बड़ी खबर: वरिष्ठ आईएएस के रविन्द्र नायक कल पहुंचेगे महराजगंज
चारा घोटाले के आरोपी डीएम अमरनाथ उपाध्याय से जुड़ी बड़ी खबर: वरिष्ठ आईएएस के रविन्द्र नायक कल पहुंचेगे महराजगंज

सवा तीन सौ एकड़ जमीन के घोटालेबाज और गौ-माता का चारा खाने के आरोपी महराजगंज के पूर्व जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को भगवान की जोरदार मार पड़ रही है। दो महीने पहले सीएम ने अपना खौफनाक डंडा चलाया और इस भ्रष्टाचारी प्रमोटेड आईएएस को निलंबित कर दिया। निलंबन के दूसरे दिन से इसके गुर्गे डींगे हांकने लगे कि एक से दो दिन में ये बहाल हो जायेंगे लेकिन ये क्या दो महीने हो गये और अब तक ये निलंबन की काली-कोठरी में सड़ रहे हैं। इस बीच डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर आ रही है कि शासन ने मधवलिया गो-सदन घोटाले में विशेषज्ञ कमेटी से और अधिक व्यापक जांच कराने के आदेश दे दिये हैं। एक्सक्लूसिव खबर: